भोपाल खास समाचार
खजुराहो दूध डेयरी (राजसंस) को दूध सप्लाईकर्ता से लिए गए सेम्पल
भोपाल : 28 अगस्त 2019
जिला प्रशासन की टीम द्वारा आज सुबह पुन: खजुराहो (राज संस) डेयरी का निरीक्षण किया गया, डेयरी के बाहर जैसे ही दूध सप्लाई करने वाली गाड़ी आई उसको रोक कर दूध का नमूना लिया गया। यह दूध मोहन डेयरी, मिनाल से गाड़ी में लगभग 125 लीटर दूध आया था । ये प्रतिदिन दूध सप्लाई करता है । खाद्य विभाग द्वारा राजसंस प्लांट से पुनः दूध, व पनीर का नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है ।
कमजोर वर्गों के बच्चों का अशासकीय स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश का द्वितीय चरण प्रारंभ
शिक्षा का अधिकार अधिनियम में गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में सत्र 2019-20 के प्रथम चरण के बाद रिक्त आरक्षित सीटों पर प्रवेश के लिये द्वितीय चरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। अशासकीय स्कूलों में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को ऑनलाइन लॉटरी से नि:शुल्क प्रवेश दिया जायेगा। द्वितीय चरण के प्रवेश के लिये नवीन आवेदन करने का विकल्प नहीं होगा। जिन आवेदकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया था एवं दस्तावेज सत्यापन के बाद पात्र पाये गये थे, केवल वही आवेदक द्वितीय चरण की लॉटरी प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।
द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया के तहत पंजीकृत आवेदकों द्वारा द्वितीय चरण की लॉटरी के लिये स्कूल की च्वाइस के ओटोपी को जनरेट कर पोर्टल पर अद्यतन करने के लिए 2 सितम्बर तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। इसी प्रकार ऑनलाइन लॉटरी से स्कूल का आवंटन 4 सितम्बर को किया जाएगा तथा आवंटन के बाद स्कूल में प्रवेश के लिये उपस्थित होने की समय सीमा 4 से 14 सितम्बर तक निर्धारित की गई है। स्कूल आवंटन के बाद बच्चे द्वारा आवंटित स्कूल में प्रवेश प्राप्त करना तथा संबंधित स्कूल द्वारा एडमिशन रिपोर्टिंग की समय सीमा 04 से 14 सितम्बर तक निर्धारित की गई है ।
भोपाल में 28 अगस्त सुबह तक औसत 849.57 मिली मीटर वर्षा दर्ज
गत वर्ष से 251.17 मिली मीटर अधिक
विगत 24 घंटों में लगभग 9.0 मिलीमीटर वर्षा को मिलाकर जिले में अब तक 849.57 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है । अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि जिले की बैरागढ़ तहसील में पिछले 24 घंटे में 1.0 मिमी जबकि बैरसिया में 26.01 मिली मीटर और कोलार में शून्य मिली मीटर बारिश दर्ज की गई । गत वर्ष से लगभग 251.17 मिली मीटर अधिक वर्षा हो है । गत वर्ष इसी अवधि में 598.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी ।
अल्पसंख्यक समुदाय के आवेदको से जाति प्रमाण-पत्र नहीं लिया जायेगा
केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा घोषित अल्पसंख्यक वर्ग के लिए प्रदेश में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, बैंक ऋण प्रयोजनों तथा छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के आवेदको से जाति प्रमाण-पत्र नहीं लिया जायेगा। इसके स्थान पर केवल अल्पसंख्यक समुदाय का सदस्य होने का शपथ-पत्र निर्धारित प्रारूप में नॉन ज्यूडीशियन स्टाम्प पेपर पर मान्य किया जाएगा । उल्लेखनीय है कि भारत के राजपत्र में प्रकाशित भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अधिसूचित 6 समुदायों, मुस्लिम, ईसाईयों, सिक्खों, बौद्धों, पारसियों और जैन समुदाय से जाति प्रमाण पत्र के स्थान पर केवल अल्पसंख्यक समुदाय का सदस्य होने का शपथ पत्र नॉन ज्यूडीशयन स्टांम पेपर पर मान्य किया जाएगा।
नेशनल लोक अदालत 14 सितम्बर को
बिजली कंपनी द्वारा विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 व धारा 138 के तहत प्रकरण बनाकर विशेष न्यायालयों (विद्युत अधिनियम) में दायर किये जा चुके है। 14 सितम्बर 2019 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में ऐसे उपभोक्ता छूट का लाभ ले सकते है। ऐसे प्रकरण जो कोर्ट में प्रस्तुत नहीं किये गये है, उन्हें आंकलित सिविल दायित्व की राशि पर 40 प्रतिशत व ब्याज की राशि पर 100 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।
वन मित्र सॉफ्टवेयर करेगा वन अधिकार अधिनियम में निरस्त दावों के पुनः परीक्षण
प्रदेश में आदिम-जाति कल्याण विभाग ने वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत निरस्त दावों के पुनः परीक्षण के लिये “वन मित्र” सॉफ्टवेयर विकसित किया है। सॉफ्टवेयर द्वारा परीक्षण से दावों के निराकरण में त्वरित गति आयेगी। साथ ही, दावों के निराकरण में पारदर्शिता भी रहेगी। विभाग ने 3 लाख 60 हजार दावों के पुन: परीक्षण का कार्य शुरू किया है। इसके लिये अधिकारियों को प्रशिक्षण दिलाया गया है।
दिव्यांग छात्रों से छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग, द्वारा राष्ट्रीय छात्रवृति scholarships.gov.in पर शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति हेतु दिव्यांग विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पंजीयन कार्य शुरू है। प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर और संस्था द्वारा ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक और टॉप क्लास छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तथा संस्था द्वारा ऑनलाइन सत्यापन की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित है। छात्रवृत्ति योजनाओं की विस्तृत जानकारी और मार्गदर्शिका भारत सरकार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की वेबसाइट एवं राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध है।
सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा 5 जनवरी को होगी
सैनिक स्कूल में कक्षा छठवीं और नवमीं में वर्ष 2020-21 में प्रवेश के लिये प्रवेश परीक्षा 5 जनवरी 2020 को होगी । परीक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन 23 सितम्बर 2019 तक ऑन लाइन किये जा सकेंगे । ऑनलाइन आवेदन के लिए सैनिक स्कूल की वेबसाइट www.sainikschoolrewa.ac.in अथवा www.sainikschooladmission.in पर किये जा सकेंगे । प्रवेश परीक्षा के लिए भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में केन्द्र बनाये गये हैं ।
गणेशोत्सव में अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेकर ही करें झांकी-पंडाल की साज-सज्जा
गणेशोत्सव में पंडालों को अस्थायी विद्युत कनेक्शन देने के लिए विद्युत वितरण कंपनी ने माकूल प्रबंध किये हैं। कंपनी ने धार्मिक उत्सव समितियों और बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे गणेशोत्सव के दौरान धार्मिक पण्डालों एवं झाँकियों में बिजली की साज-सज्जा नियमानुसार अस्थाई कनेक्शन लेकर ही करें। विद्युत वितरण कंपनी ने धार्मिक उत्सव समितियों से कहा है कि रसीद की लेमीनेटेड प्रति अनिवार्य रूप से पंडाल/झाँकी के सामने लगायें। विद्युत कनेक्शन मीटरीकृत होगा। विद्युत देयक की बिलिंग नियमानुसार अस्थायी कनेक्शन के लिये लागू घरेलू दर पर की जाएगी। इसके लिए आवेदन में दर्शाए अनुसार विद्युत भार के अनुरूप सुरक्षा निधि एवं अनुमानित विद्युत उपभोग की राशि अग्रिम जमा करा कर पक्की रसीद प्राप्त करना होगा। गणेशोत्सव समितियों से कहा गया है कि अनाधिकृत विद्युत उपयोग करने पर इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 के तहत उपयोगकर्ता एवं जिस विद्युत ठेकेदार से कार्य कराया गया है, उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। अनधिकृत विद्युत उपयोग की दशा में संबंधित विद्युत ठेकेदार का लायसेंस भी निरस्त हो सकता है।
30 अगस्त तक सघन गिरदावरी अभियान
प्रदेश में 30 अगस्त तक सघन गिरदावरी अभियान के अंतर्गत खरीफ की फसल गिरदावरी कार्य 30 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त द्वारा दिए गए हैं। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी की जाएगी । इसलिए 30 अगस्त किसानों की फसल का शत-प्रतिशत गिरदावरी कार्य पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। सघन गिरदावरी अभियान के दौरान पटवारियों को अपने हल्के में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही फसल गिरदावरी कार्य का निरीक्षण अधिकारी द्वारा सतत् रूप से किया जाएगा। सभी क्षेत्रीय उप आयुक्त भू-अभिलेख इस कार्य की निगरानी करेंगे तथा सभी अधीक्षक भू-अभिलेख, संभागीय आयुक्त, कलेक्टर तथा क्षेत्रीय उप आयुक्त भू-अभिलेख को प्रतिदिन फसल गिरदावरी की प्रगति से अवगत कराएंगे।
खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिताऐं होंगी
हॉकी के जादूगर मेजर श्री ध्यानचंद जी के जन्म दिवस 29 अगस्त को ''राष्ट्रीय खेल दिवस'' के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश भर में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में मेजर ध्यानचन्द जी के व्यक्तित्व पर, अन्य खेल आधारित विषयों अथवा हेल्थी लाईफ स्टाईल पर परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा । साथ ही सायंकाल के समय खेलों का आयोजन कराया जाएगा।
कोटवार जाति पिछड़ा वर्ग सूची से विलोपित
राज्य शासन ने कोटवार जाति को पिछड़ा वर्ग की सूची से विलोपित कर दिया है। पिछड़ा वर्ग की सूची में कोटवार जाति सरल क्रमांक-57 पर दर्ज थी। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिए हैं ।
नवीन संशोधित भू-राजस्व संहिता का प्रशिक्षण
प्रमुख राजस्व आयुक्त मप्र भोपाल द्वारा आरसीव्हीपी नरोन्हा, प्रशासन अकादमी भोपाल पर नवीन संशोधित भू-राजस्व संहिता 1959 का प्रशिक्षण 2 सितंबर से प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए प्रशिक्षु अधिकारी को 31 अगस्त को भारमुक्त किया जाएगा।
Comments